भदोही, सितम्बर 16 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।गंगा के तटवर्ती क्षेत्र डेरवां भवानीपुर गांव स्थित माता शीतला मंदिर में सोमवार को भीड़ उमड़ी। स्नान ध्यान कर ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख सिद्ध पीठ पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सोमवार को मां शीतला का रंग बिरंगे सुगंधित पुष्पों से भव्य शृंगार किया गया। मंगला आरती के साथ शुरू हुआ दर्शन-पूजन का क्रम देर शाम तक चला। गांव के लोग मां शीतला के दरबार में शीश नवाने के उपरांत ही हर काम काज करते हैं। लेकिन सोमवार को धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। आसपास के गांवों एवं दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। यहां पर मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसी आस्था और विश्वास के साथ दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। मनौती पूरी होने पर लोगों कड़ाही चढ़ा कर प्रसाद चढ़ाया। मौके पर पुजारी प्रदोष पंडा, व्यस्थापक ओम सिंह ...