बागपत, दिसम्बर 21 -- आदमपुर गांव स्थित निर्माणाधीन श्री शीतला धाम का रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर धर्मलाभ उठाया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। आदमपुर गांव में स्थित निर्माणाधीन श्री शीतला धाम के स्थापना दिवस पर रविवार को यज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञ पंडित ब्रह्मद्दत शास्त्री ने मंत्रोंच्चार के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया। यज्ञ में प्रदीप यजमान रहे। कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट ने कमेटी के सदस्यों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर सत्यवीर सिंह राठी और संचालन नीरज उपाध्याय ने किया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर संस्थापक चतरपाल सिंह, संजीव कुमार, अजय अग्रवाल, सुरेंद्र गोयल, नीटू सचिन, महीपाल, बिल्लू प्रधान, सिकंदर जयकुमार, मो...