मैनपुरी, अप्रैल 29 -- नगरपालिका के वार्ड 6 शीतला धाम के लोग पेयजल की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे थे। समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा था। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी अभियान से वार्ड में 6 ट्यूवबैल एक किलोवाट के स्वीकृत हुए है। जो वार्ड के लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध कराएंगे। निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है। बीते 4 अप्रैल को हिन्दुस्तान की टीम ने वार्ड में जाकर समस्या का संज्ञान लिया था। जिसमें सबसे ज्यादा पेयजल की समस्या थी। लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं। हिन्दुस्तान का अभियान वार्ड वासियों की कसौटियों पर खरा उतरा और पालिका प्रशासन ने एक नहीं 6 एक किलोवाट के ट्यूवबैल स्वीकृत कर दिए। जिसमें 5 ट्यूवबैल की कोठरी बनकर तैयार हो गई व उसमें बोरिंग भी करा दी गई है। जो कुछ समय बाद वार्डवासियों की प्यास बुझाने का कार्य करेंगे। एक ट्यूवबैल ...