आगरा, जुलाई 7 -- नगर निगम की टीम ने सोमवार को चित्रा टॉकीज के पीछे शीतला गली रोड पर बनाए गए अस्थाई बाड़ों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई आईजीआरएस (जनसुनवाई पोर्टल) पर की गई शिकायत के आधार पर की गई। कुछ लोगों ने सार्वजनिक मार्ग पर प्लास्टिक और तिरपाल की सहायता से अस्थाई बाड़े बना लिए थे। इनमें कुछ लोगों ने निजी सामान भी रख लिया था, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटवा दिया। इस दौरान तिरपाल और प्लास्टिक से बने ढांचे पूरी तरह से हटाए गए और सड़क को खाली कराया गया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...