मधुबनी, दिसम्बर 19 -- पंडौल। उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। इसका प्रभाव रेल व हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम के फिर से करवट लेने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में गुरुवार से ही मौसम का मिजाज बदल गया है। मधुबनी जिला समेत पंडौल और आसपास के ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे और ठंडी हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शीतलहर का असर शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों पर भी दिख रहा है। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम हो गई है, वहीं गांवों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। बैंकों में भीड़ सामान्य रही, जबकि बाजारों में भी अपेक्षाकृत कम चहल-पहल देखने को मिली। बढ़ती ठंड को लेकर रामशिला हेल्थ केयर के डॉक्टर फैजुल हसन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह ...