अररिया, जनवरी 5 -- अररिया, निज प्रतिनिधि कड़ाके की ठंड ने जिले में शीतलहर का रूप ले लिया है। तीन दिन की राहत के बाद जिले में फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया। भीषण ठंड के कारण शहर से लेकर गांव तक लोगों का हाल बेहाल है। कोई अलाव के सहारे तो कोई रूम हीटर और ब्लोअर के सहारे अपनी जिंदगी काट रहे हैं। सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है। भीषण ठंड के चलते आम लोगों के साथ-साथ पशु पक्षियों की भी परेशानी बढ़ गई है। खासकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भीषण ठंड में रात गुजारना मुश्किल हो गया है। अचानक बढ़ी ठंड के चलते शहर के बस स्टैंड समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से राहत पाने के लिए लोग इधर-उधर बिलबिलाते नजर आते हैं। बाजारों में लोगों की आवाजाही कम हो गई है। कड़ाके की ठंड छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सेहत पर भारी पड़ रही है। कोल्ड डायरिया औ...