बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में दिनों दिन सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पछुवा हवा और शीतलहर जन मानस को बेहाल कर रही है। गलन भरी सर्दी के बीच धूप ही सहारा बन रही है मगर धूप भी शीतलहर और पछुवा हवा के सामने अपना असर नहीं दिखा पा रही है। गलन भरी सर्दी के बीच लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसके अलावा गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं शाम होने से पहले ही घरों में छिप रहे हैं। मंगलवार की सुबह को कोहरा तो नहीं रहा लेकिन हां सुबह गलन भरी सर्दी के बीच हुई है। सुबह को गलन भरी सर्दी के बीच सूर्यदेव निकले लेकिन धूप में दम नौ बजे के बाद पड़ी है। सुबह को कड़ाके की सर्दी के बीच ठिठुरते हुए लोग स्कूल को गए हैं। शीतलहर के बीच गलन भरी सर्दी रही और बच्चे पैदल जाने वाले ठिठुरते हुए गए हैं। वहीं चार पहिया वाहनों से जाने वाले बच्चे तो...