पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत सीमांचल और आसपास के जिलों में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। रविवार को दिनभर शीतलहर का असर बना रहा, वहीं घना कोहरा और सूर्य के दर्शन न होने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर को पूर्णिया और आसपास के जिलों के कुछ स्थानों पर शीत दिवस जैसी स्थिति दर्ज की गई, जबकि आगे भी राहत के आसार कम ही हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 30 दिसंबर को राज्य के उत्तर और दक्षिण-पश्चिम जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहेगा। 31 दिसंबर से लेकर 1 और 2 जनवरी तक लगातार घने कोहरे का असर बना रहेगा। वहीं 3 जनवरी को भी एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। अगले सात दिनों तक मध्यम से घने स...