उरई, दिसम्बर 26 -- उरई। शहर में मौसम का मिजाज इन दिनों लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। सुबह और शाम तेज गलन व ठिठुरन के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है जबकि दोपहर में निकलने वाली धूप से लोगों को कुछ राहत जरूर मिल रही है। शहर में इन दिनों सर्द मौसम का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। सुबह और शाम गलन व ठंड से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के कारण लोग घरों से निकलने में हिचकिचा रहे हैं, वहीं बाजारों और सड़कों पर भी आवाजाही कम नजर आ रही है। हालांकि दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों को राहत की सांस मिलती है और लोग अपने घरों के बाहर धूप सेकते दिखाई देते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जबकि अधिकतम तापमान 20...