रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला आपदा प्रबंधन सभागार में मंगलवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शीतलहर की तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों को रेन बसेरों में साफ सफाई, बिजली पानी, बिस्तर, कंबल, हीटर की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलाव के लिए स्थान चिन्हित कर ले। उन्होंने कहा कि अलाव जलाए जाने वाले स्थान बिजली की लाइन, ट्रांसफार्मर, कूड़ा गोदाम के समीप ना हो। उन्होंने शिक्षा विभाग को जिले के छात्रावास विद्यालय में रह रहे छात्र-छात्राओं के लिए कंबलों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हरिपुरा, बौर जलाशय में विदेशी पक्षी आते हैं व पर्यटक आते हैं। वहां के स्थानीय लोग पत्तों में पॉइजन डालकर चिड़ियों को खिलाते हैं और उनका शिकार करते हैं। उपजिलाधिकारी, पुलिस विभाग ...