पीलीभीत, दिसम्बर 18 -- पीलीभीत। ठंड और शीतलहर को लेकर जनपद के परिषदीय, एडेड स्कूलों, कस्तूरबा गांधी समेत सभी बोर्डों के स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। इस संबंध में डीएम ने डीआईओएस और बीएसए को आदेश जारी कर पालन करने के निर्देश दिए हैं। कोहरा और पाला दोनों का असर होने से पूरे दिन लोग गलन से कांपे। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिले में दो दिनों से कोहरा और शीतलहर चल रही है। कोहरा की वजह से दृष्यता काफी कम हो गई है। थोड़ी दूर के वाहन भी दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। स्कूल-कालेजों में ठंड और शीतलहर की वजह से बच्चों की उपस्थिति भी कम हो रही है। छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड और शीतलहरी को देखते हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कक्षा एक से लेकर आठ तक संचालित सभी परिषदीय प्राथमिक और उच...