संभल, दिसम्बर 30 -- भले ही सोमवार को कोहरा न पड़ा हो, लेकिन गलन बरकरार रही। दोपहर में धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। ठंड के कारण अस्पताल में भी मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को मौसम साफ रहने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन बादल छाए रहे। करीब 12 बजे धूप निकली तो लोगों को ठंड से राहत मिली और आसमान भी साफ हो गया। सोमवार को तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे गलन और ठिठुरन बरकरार रही। मौसम में सुधार बाजारों पर भी दिखा, जहां कई दिन बाद चहल-पहल देखी गई। लोगों ने अन्य सामान के अलावा गर्म कपड़ों की जमकर खरीददारी की। मंडी समिति स्थित फल और मंडी में किसान और व्यापारी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक पहुंचे। हालांकि सभी अलाव का सहारा लेते देखा गया। अस्पतालों में भी लग रही है मरीजों की लंबी लाइन ठंड ...