गढ़वा, जनवरी 5 -- गढ़वा। शीतलहरी के कारण झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी आदेश के आलोक में जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अधीनस्थ सभी विद्यालयों में नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं 6 से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। वैसे विद्यालय जहां पर प्री- बोर्ड, प्रैक्टिकल की परीक्षाएं हो रही हैं वहां विद्यालय प्रबंधन अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षाएं संपादित करेंगे । उक्त अवधि में विद्यालय का कार्यालय खुला रहेगा। सभी शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय में आएंगे। उक्त आशय की जानकारी जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय और सचिव एमपी केशरी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...