गंगापार, दिसम्बर 30 -- भारतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में कोहरे के साथ प्रचंड शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। मंगलवार को दोपहर के समय धूप जरूर निकली, लेकिन गलन भरी ठंड के आगे वह पूरी तरह बेअसर साबित हुई। ठंड से राहत न मिलने के कारण कस्बा भारतगंज के शुक्रवारी बाजार, त्रिमुहानी, कटरा सहित विभिन्न मोहल्लों में लोग दिनभर अलाव तापते नजर आए। शीतलहर की मार से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। लोग आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...