बांदा, दिसम्बर 8 -- बांदा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को ठंड से होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं हाइपोथर्मिया, निमोनिया, सर्दी, जुकाम, त्वचा फटना, हार्ट संबंधी बीमारियों से बचाव को निर्देश दिए हैं। उन्होंने असहाय, आर्थिक कमजोर, जरूरतमंदो को शीत लहर से बचाने की चेतावनी जारी की है। जिलाधिकारी ने शीत लहर से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि कपड़े-पहनावा ऐसा हो जिससे शरीर का बचाव हो सके। कई परतों वाले गरम कपड़ों को पहनें। सिर, कान, हाथ, पैर अच्छी तरह ढकें। गर्म दस्ताने, टोपी, स्कार्फ जरूरी है। घर में ठंड से सुरक्षा के उपाय जरूर रखें। भोजन एवं पेय पदार्थ जैसे दलिया, सूप, खिचड़ी, चाय, दूध के साथ पर्याप्त पानी पियें। बाहर जाते समय सावधानियां बरतें। एडीएम कुमार धर्मेंद्र ने कहा कि रेडियो, दूरदर्शन, सोशल मीडिया, पत्र, अखबार से दी गई चेतावनियों का प...