सोनभद्र, जनवरी 7 -- अनपरा,संवाददाता। शीतलहरी से प्रदेश में बिजली की खपत में भारी इजाफा हुआ है। हीटर-गीजर के प्रयोग से जनवरी के पहले सप्ताह में बिजली की रोजाना औसत खपत 402.5 मियू के पार पहुंच गयी है। ठंड में इजाफे से बीते 24 घंटे के दौरान पहली बार बिजली खपत 409.5 मियू के भी पार पहुंच चुकी है। पीक डिमाण्ड अलबत्ता अभी अधिक नही बढ़ी है और यह अधिकतम 22704 मेगावाट तक ही पहुंची है जबकि सम्भावना 23223 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद यूपीएसएलडीसी अपनी आंकलन रिपोर्ट में जता चुका है। शीतलहरी को देखते हुए प्रदेश की अनुरक्षण पर बंद चल रही इकाइयों को निर्धारित समय पर चालू करने के निर्देश दिये गये है। सिस्टम कंट्रोल ने बताया कि उत्पादन निगम के ओबरा बिजलीघर की 26 नवम्बर से अनुरक्षण पर बंद चल रही 200 मेगावाट की 13 वीं इकाई को लगभग 41 दिन बाद मंगलवार 6 जनवरी ...