किशनगंज, जून 27 -- बिशनपुर। 29 जून को पटना में आयोजित वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के शीतलनगर चौक में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से वक्ताओं ने आम लोगों से पटना में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि वक्फ कानून पूरी तरह असंवैधानिक है, इस कानून के माध्यम से सरकार एक खास जाति वर्ग के लोगों को निशाना बनाकर वक्फ की जमीन को हड़पना चाहती है। 29 जून को पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कानून का विरोध करते हुए इस कानून को रद्द करने की मांग की मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की। मौके पर जिप सदस्य प्रतिनि...