फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शीतगृह की छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी। वह लिंटर डालने के लिए गया था। छत पर सोया हुआ था। घटना को देखते हुये साथी मजदूर परेशान हो गये। मोहम्मदाबाद कोतवाली के अखई नगला गांव निवासी 30 वर्षीय प्रेमबाबू सोमवार को अमृतपुर क्षेत्र के एक शीतगृह में साथी मजदूरों के साथ लिंटर डालने गये थे। रात में वह शीतगृह की छत पर सो रहे थे तभी नीचे आकर गिरे। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। रात 2:17 बजे भाई पंचम उन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साथी श्यामाचरन ने बताया कि प्रेमबाबू शीतगृह की छत पर लेटे थे। लघुशंका के लिए उठे थे। इस पर वह नीचे आकर गिर गये थे। गंभीर घायल हो गये थे। राजेपुर सीएचसी ले गये थे जहां से रात में...