हल्द्वानी, जनवरी 15 -- हल्द्वानी। शीतकालीन अवकाश के बाद गुरुवार से हल्द्वानी शहर के सरकारी एवं निजी स्कूल फिर से खुल गए हैं। स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल ने बताया कि इन स्कूलों में शुक्रवार से प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्री बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है। वहां पर पाठ्यक्रम पूरा कराया जाएगा। वहीं निजी स्कूलों में भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...