हल्द्वानी, जनवरी 10 -- लालकुआं। एलबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था और आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लेकर प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने असहमति जताई है। शिक्षकों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों की परिस्थितियों को देखते हुए वर्षों से चली आ रही शीतकालीन अवकाश व्यवस्था में बदलाव अनुचित है। वहीं बायोमेट्रिक प्रणाली को लेकर तकनीकी व व्यावहारिक दिक्कतें बनी हुई हैं। शिक्षकों ने मामले में पुनर्विचार की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...