बांदा, नवम्बर 20 -- बांदा। संवाददाता रायफल क्लब मैदान की नीलामी रोकवाने के लिए बबेरू विधायक की अगुवाई में सपाइयों ने मंडलायुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। अपर आयुक्त को मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन देकर इसे तत्काल रोकवाने की मांग की। सपा विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा कि रायफल क्लब मैदान अंग्रेजी शासनकाल से आज तक परेड व खेल मैदान रहा है। 1902 में जमींदार ने यह भूमि पुलिस विभाग को पुलिस परेड व चांदमारी अस्तबल के लिए दी थी। शर्त थी कि पुलिस लाइन निर्माण के बाद इसे खाली किया जाएगा। 1990 में विकास प्राधिकरण ने इसे गलत तरीके से फ्रीहोल्ड करा लिया। समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व खिलाड़ियों के विरोध के बाद हाईकोर्ट ने स्थगनादेश दे दिया था। विकास प्राधिकरण क्लब की नीलामी करने में जुटा है। जनहित में खिलाड़ियों के लिए इसकी नीलामी रोकवाई जाए। इस मौक...