लातेहार, अगस्त 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ भवन निर्माण का आवंटन लगभग प्राप्त हो चुका है। शीघ्र भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। उक्त बातें झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता ए़ के रशीदी ने गढ़वा जाने के क्रम में लातेहार के अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राजमणि प्रसाद के आग्रह पर श्री रसीदी यहां रुके और यहां के अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए। पूर्व अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि बार का अपना बड़ा भवन नहीं होने से अधिवक्ताओं को कई जगह सीटें रखनी पड़ रही है। जिससे उन्हें और उनके मुवक्किलों को परेशानी हो रही है। अधिवक्ता सुनील कुमार ने अधिवक्ताओं के हितार्थ संघ के लिए सीधा गेट की व्यवस्था करने की मांग किया ताकि अधिवक्ता गण का अपना परिसर हो। मौके पर अधिवक्ता सविता साहू, उपेंद्र...