रिषिकेष, फरवरी 20 -- गोविंदनगर में नगर निगम के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड पर गुरुवार को पार्षद रामकुमार संगर पहुंचे। उन्होंने निगम के अधिकारियों के साथ यहां कचरा निस्तारण का हाल जाना। कहा कि कूड़े का यह पहाड़ शहर की सबसे बड़ी समस्या है, जिसका शीघ्र निस्तारण जरूरी है। उन्होंने कचरा निस्तारण की धीमी चाल पर नाराजगी भी जाहिर की। कहा कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में उनका पहला प्रस्ताव इस कचरे के निस्तारण का ही होगा। निरीक्षण में सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, परीक्षित मेहरा, दलजीत सिंह, अमरीक सिंह, नीरज पांडे, कृष्णा पांडे आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...