बगहा, दिसम्बर 19 -- बेतिया। विधायक रेणु देवी ने बढ़ते शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन और बेतिया नगर आयुक्त से बात कर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। जिसपर नगर आयुक्त बेतिया ने शीध्र क्रियान्वित करने की बात कही है।विधायक ने कहा कि ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शीतलहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन को एडवाइजरी जारी कर सभी जरूरी कदम उठाना चाहिए। ताकि गरीब, असहाय, बेघर और खुले में जीवन यापन करने वाले लोगों का जनजीवन प्रभावित न हो।जिला प्रशासन प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। जिसमें धर्मशाला, अस्पताल परिसर, रैन बसेरा,मुसाफिरखाना, रिक्शा व टमटम स्टैंड, प्रमुख चौराहे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान शामिल हैं।प्रशासन द्वारा बेघरों, दैनिक मजद...