बदायूं, अगस्त 6 -- बिसौली। श्रावण मास की पुण्य बेला में बालाजी बल्देवधाम गुधनी एक बार फिर भक्ति आस्था का केंद्र बना। धाम के समर्पित शिष्यों ने ललितेश्वर महाराज पर 51 लीटर कछला से लाया गया पावन गंगाजल अर्पित कर दिव्य स्नान कराया। सेवादार सुमित शर्मा, अध्यक्ष शुशील शर्मा अनिल यादव, केशव उपाध्याय, संतोष, अरुण, अखिल, सूर्यांश, कुल्लू, शिवम, गुलशन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...