बिजनौर, नवम्बर 24 -- चांदपुर। फादरसन पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए 'शिष्टाचार और व्यवहार पर विशेष वर्कशॉप का आयोजित किया गया। सोमवार को फादरसन पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास के लिए एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी ने शिक्षकों की बेहतरी और शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से इस सत्र को आयोजित किया। इस वर्कशॉप का मुख्य विषय शिष्टाचार, व्यवहार, करटसी और एटीकेट रखा गया था, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को न केवल अकादमिक रूप से बल्कि व्यवहारिक रूप से भी सशक्त बनाना था। कार्यक्रम के दौरान अविनाश कुमार मुख्य वक्ता रहे। शिक्षा के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक का विशाल अनुभव रखने वाले अविनाश कुमार एक जाने-माने एजुकेशन लीडर और करिकुलम डेवलपर हैं। उनके साथ ही ...