साहिबगंज, जुलाई 11 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को वेदव्यास जंयती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य तुलसी मंडल व सचिव मवेशी कुमार साहा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरु महिमा पर आधारित भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी मंडल ने गुरु-शिष्य पंरापरा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। मौकै पर विद्यालय के आर्चाय भीम घोष, विकास साहा ,अनुप रजक , रोहित साहा , विप्लव सिंह ,दीदी सुषमा आदि मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...