बोकारो, फरवरी 24 -- जरीडीह बाजार। सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार बेरमो में कम्प्यूटर टीचर रूपेश केशरी के असामयिक निधन पर रविवार को विद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष बृज बिहारी पांडेय ने कहा कि दिवंगत रूपेश केशरी का विद्यालय में दिया गया अमूल्य योगदान भुलाया नहीं जा सकता। निदेशक राम अयोध्या सिंह, कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के अध्यक्ष प्यारे लाल यादव, कथारा उवि के प्राचार्य संतोष यादव, स्वामी विवेकानंद स्कूल के पूर्व प्राचार्य आरपी सिंह, साजेश गुप्ता, रिफरमेटरी इंग्लिश स्कूल के पूर्व प्राचार्य सत्यनारायण सिंह, संत अन्ना उवि स्कूल कुरपनिया के अशोक पांडेय, कन्या मवि पिछरीके भीम सिंह, संत अंथोनी स्कूल जारंगडीह के शिक्षक शिवेंद्र वेशरा, शिशु विकास विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशि बाला शर्मा, मो असलम, नयन...