रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- सितारगंज। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर सिसौना में बुधवार को शिशु भारती के चुनाव हुए। इसमें खुशी अध्यक्ष, गौरव सेनापति और ममता मंत्री चुनी गईं। इसके अलावा वंदना प्रमुख भूमिका राणा, चिकित्सा प्रमुख अनमोल राणा, भोजन प्रमुख चित्रांशु सिंह राणा, स्वच्छता प्रमुख रिया तोमर, शारीरिक प्रमुख वंश गिरि, खोया-पाया प्रमुख रजत, जल प्रमुख प्रशांत राणा, संगीत प्रमुख खुशी राणा, अनुशासन प्रमुख पीयूष रावत, पुस्तकालय प्रमुख युवांक चुने गए। निर्वाचित पदाधिकारियों को भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र फुलारा ने शिशु भारती की भूमिका पर प्रकाश डाला। यहां रमेश पालीवाल, चन्दन राणा, रोहित सक्सेना, सुमन राणा, विमला, कान्ति बल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...