नोएडा, अगस्त 8 -- ग्रेटर नोएडा। मां का दूध किसी भी शिशु के लिए प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार है। इससे शिशु का शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। फोर्टिस अस्पताल में पेडियाट्रिक विभाग के कंसल्टेंट डॉक्टर कुशाग्र गुप्ता ने बताया कि आजकल शहरों और गांवों में बोतल से दूध पिलाने का चलन बढ़ रहा है, जो शिशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है। बोतल फीडिंग से उन्हें संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही गैस, उल्टी और कब्ज जैसी समस्या हो सकती हैं। बोतल से दूध पिलाने पर बच्चों में एलर्जी, मोटापा और बार बार बीमार पड़ने की घटनाएं बढ़ रही हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...