कुशीनगर, अक्टूबर 29 -- पडरौना, निज संवाददाता। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रायपुर के चंदन बरवां में मंगलवार की सुबह सड़क दुघर्टना के दौरान एक तीन माह की शिशु की मौत हो गई, जिससे परिजनों में छठ पूजा की खुशियां मातम में बदल गयी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच हुआ है। शिशु की माता छठ पूजा मनाने अपने मायके आई थी। अपने पति के साथ बाइक से मंगलवार की सुबह 5 बजे भोर में छठ घाट पर जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर अचानक बाइक अनियंत्रित हुआ और सड़क पर बाइक सवार गिर पड़े। जिसमें शिशु व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में परिजन शिशु और बाइक चालक को निजी साधन से महराजगंज के घुघुली सीएचसी ले ग‌ए, जहां डाक्टरों ने परिक्षण के बाद शिशु को मृत घोषित कर दिया। बाइक के चालक का हाथ फ्रैक्चर है, जिसका इलाज चल रहा है। गांव के स्व. राजकुमार प्रसाद ...