प्रयागराज, मई 11 -- प्रयागराज। अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को रोटरी प्रयागराज संगम की ओर से झूंसी में रोटरी संगम शिशु आहार कक्ष का उद्घाटन किया गया। कक्ष की स्थापना से अब अस्पताल में भर्ती माताओं को अपने नवजात को स्तनपान कराने में सुविधा प्राप्त होगी। क्लब की सदस्या डॉ. प्रीति त्रिपाठी की लिखित पुस्तक संपूर्णा: मां-बेटी और नारी जीवन का गीता ज्ञान का लोकार्पण भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. संगीता खरे और विशिष्ट अतिथि विश्व आयुर्वेद संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर रहे। मीडिया प्रभारी अनुराग अस्थाना के अनुसार अध्यक्षता डॉ. अमित त्रिपाठी और संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया। समापन पिंकी मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...