कुशीनगर, जून 3 -- कुशीनगर। रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा मां और शिशु के सम्मान में एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के तहत कसया स्थित रोडवेज बस स्टेशन परिसर में शिशु आहार कक्ष (फीडिंग रूम) का निर्माण कराया गया है। इस नवाचार का उद्देश्य यात्रा के दौरान माताओं को उनके शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ एवं गरिमापूर्ण स्थान उपलब्ध कराना है। इस शिशु आहार कक्ष का उद्घाटन मंगलवार को प्रातः 11 बजे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (गोरखपुर) के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह करेंगे। रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि यह पहल मातृत्व सम्मान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...