मधुबनी, दिसम्बर 9 -- लौकही। सीएचसी परिसर में 35 लाख रुपये की लागत से 20 बेड का शिशु अस्पताल शो-पीस बना हुआ है। दो साल से यह बनकर तैयार लेकिन यह चालू नहीं हो सका है। शिशु अस्पताल 2023 से बनकर तैयार है, लेकिन अब तक चाइल्ड स्पेशलस्टि डॉक्टर की पोस्टिंग नहीं की गई है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है,बाबजूद लौकही सीएचसी में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बतादें कि इस सीएचसी के अधीन पांच अतिरक्ति स्वास्थ्य केन्द्र और 21 स्वास्थ्य उपकेन्द्र हैं। इनमें सात उपकेन्द्र व दो अतिरक्ति स्वास्थ्य केन्द्र भवन विहिन है। सीएचसी में डॉक्टरों का 11 सृजित पद हैं, लेकिन केवल छह की पोस्टिंग है, इसमें एक आयुष चिकत्सिक हैं। यहां के पांच एडीशनल पीएचसी के लिए 10 डॉक्टरों का पद सृजित है, लेकिन मात्र छह की पोस्टिंग है। ...