लखनऊ, नवम्बर 21 -- रेलवे महिला कल्याण संगठन तरफ से शुक्रवार को बादशाहनगर मंडल चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को बेबी किट और डायपर वितरित किए गए। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुआ। इसमें संगठन की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता ने प्रसूताओं को नवजात शिशुओं की देखभाल के तरीके बताए। शिशुओं को ठंड से बचाने के उपाए भी सुझाए। उन्होंने कहा कि शुरुआत के कुछ हफ्तों में शिशुओं की विशेष देखभाल की जरूरत होती है। छह माह तक शिशु को मां का ही दूध पिलाएं। इससे शिशुओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है। संक्रमण का खतरा कम होता है। दिमाग व शारीरिक विकास तेज होता है। इस मौके पर संगठन की उपाध्यक्ष मानसी सिंह, संयुक्त सचिव अदिति नंदा, महिला समिति के अन्य सदस्य तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनामिका सिंह, मुख्य परामर्शदाता डॉ. बीएन चौधरी व अन्य डॉक्टर मौजूद ...