हापुड़, जुलाई 12 -- गुरु पूर्णिमा को श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में संचालित आभा डालमिया सरस्वती शिशु पाटिका में नर्सरी कक्षा के शिशुओं का विद्यारम्भ संस्कार कराया गया। कार्यक्रम में शिशुओं की माताओं ने अपने सिर पर धार्मिक ग्रन्थ रखकर शोभायात्रा निकाली। पंचकुण्डीय हवन कराया गया एंव शिशुओं की माताओं से 108 बार जाप कराया गया। मुख्य अतिथि ममता प्रान्तीय शिशु वाटिका संयोजिका रहीं। विशिष्ट अतिथि सीमा श्रीवास्तव रहीं। शिक्षा भारती की अध्यक्षा स्वाति गर्ग ने सभी शिशुओं को अपना शुभाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम में कविता अग्रवाल, शिक्षा भारती के निदेशक कुलदीप कसाना, पूनम अग्रवाल अध्यक्षा बालिका मन्दिर, प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव, अंजना रानी का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...