पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- केनगर, एक संवाददाता।केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-1 स्थित शिशुआ मुसहरी टोला में शुक्रवार की शाम एक अधेड़ के पोखर में डूबने की आशंका से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 45 वर्षीय हौरेन ऋषि पिता स्व. गनोरी ऋषि शुक्रवार शाम से लापता थे। कयास लगाया जा रहा है कि वह पोखर में डूब गये। घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार और केनगर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर शाम तक पोखर में लापता व्यक्ति की खोजबीन की गई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। सीओ दिवाकर कुमार ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि व्यक्ति पोखर में डूब गया है। लगातार खोज की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने ...