भागलपुर, जुलाई 14 -- सुल्तानगंज में श्रावणी मेला शुरू होते ही विभिन्न प्रकार के कांवरिया बाबाधाम की ओर जा रहे हैं। वाराणसी के कांवरिया अरुण कुमार शिव स्वरूप में पवित्र गंगाजल लेकर अजगैवीनाथ धाम से बाबाधाम जा रहे हैं। उनके दर्शन के लिए जगह-जगह भीड़ जमा हो रही है। अरुण कुमार ने बताया कि वे पिछले सावन में भी बाबाधाम गए थे। इस बार भी वे बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ यात्रा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...