हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी। शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष राधे गुप्ता के पुत्र कृष्ण गुप्ता का 12 नवंबर की रात एक दुर्घटना में निधन हो गया, जिससे शिवसैनिकों में शोक की लहर है। गुरुवार को हल्द्वानी रेलवे बाजार स्थित शिवसेना कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। शिवसैनिकों ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर, कुमाऊं मंडल प्रमुख हेमंत, जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, संगठन मंत्री अशोक सिंधी, मंडल सचिव पदम पाल, नगर उपाध्यक्ष प्रमोद आर्या, नगर सचिव पुरुषोत्तम सिंह, मीडिया प्रभारी अभिषेक कश्यप, भीमताल प्रभारी मुकेश बिष्ट, सरिता पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...