रांची, जुलाई 21 -- खूंटी, प्रतिनिधि। सावन माह के दूसरे सोमवारी को खूंटी शहर के महादेव मंडा मंदिर में बड़ाइक परिवार द्वारा शिव श्रृंगार पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान नेताजी चौक स्थित देवी गुड़ी से गाजे-बाजे के साथ शिव श्रृंगार सामग्री कंधे पर लेकर बड़ाइक परिवार मंदिर पहुंचे। मंदिर में पंडित सुनील मिश्र द्वारा विधिवत पूजा सम्पन्न कराई गई। पूजा के उपरांत महादेव मंडा पूजा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में नागेंद्र सिंह, भीष्म सिंह, विनीत सिंह, बालगोविंद सिंह सहित कई लोग शामिल रहे। आयोजन को सफल बनाने में गणेश राम कश्यप, दीपक सिंह, प्रकाश गुप्ता, मोतीलाल राम आदि का योगदान रहा। इस बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलार्पण कर आशीर्वाद मांगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...