बोकारो, अप्रैल 29 -- जरीडीह बाजार। बेरमो के जरीडीह बाजार में शिव शिष्य परिवार (संस्था) के जिला कार्यालय का उद्घाटन शिव शिष्य परिवार मुख्यालय रांची के गुरु भाई गौतम जी एवं सोमेंद्र जी के द्वारा फीता काटकर एवं जागा जागा महादेव के उद्घोष के साथ किया गया। उद्घाटन के बाद शिव शिष्य परिवार, वैश्विक शिव शिष्य परिवार एवं शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन से संबंधित कार्य का भी शुभारंभ किया गया। रांची से आए दोनों गुरु भाइयों कहा कि इस कार्यालय से मुख्यालय संबंधी सभी सूचनाएं और शिव गुरु कार्य से संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। तत्पश्चात भामाशाह भवन जरीडीह बाजार में शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें बोकारो स्टील सिटी, चास, दुग्दा, चंद्रपुरा, नावाडीह, फुसरो, बेरमो, गोमिया, कथारा, पेटरवार आदि जगहों से लगभग 500 गुरु भाई बहन उपस्थित हुए। जिला...