भभुआ, अप्रैल 8 -- (पेज चार) रामपुर। सितमपुर में नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर मंगलवार को जलभरी यात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दुर्गावती नदी से जलभरी कर श्रद्धालु यज्ञ मंडप के लिए निकले। बज रहे भक्ति गीत व जयकारा से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालु हर-हर महादेव, जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे। गाजा-बाजा के साथ निकाली गई जलभरी यात्रा में काफी श्रद्धालु शामिल हुए। मिली जानकारी के अनुसार, यह यज्ञ गांव के ही बगल में आयोजित कराया जा रहा है। सबार के नाथ बाबा के पास दुर्गावती नदी में वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ कलश में जलभरी की गई। ऑडियो कैसेट से बज रहे भक्ति गीत पर झुमते श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यज्ञ का समापन 20 अप्रैल को होगा। प्रवचन व कथा श्रवण कराने के लिए कई विद्वान यहां पहुंचे हैं। जलभरी यात्रा के दौरान काफी संख्या...