प्रयागराज, अप्रैल 15 -- एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक संघ का चुनाव हुआ। इसमें डॉ. शिवशंकर श्रीवास्तव अध्यक्ष, डॉ. शुभ्रा मालवीय उपाध्यक्ष, डॉ. आदित्य त्रिपाठी सचिव, डॉ. आरिफा बेगम संयुक्त सचिव, डॉ. सिप्पी सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुईं। मुख्‍य चुनाव अधिकारी डॉ. रचना आनंद गौड़, सहायक चुनाव अधिकारी डा. ऋतु जायसवाल रहीं। प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह ने निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रो. इरम फरीद, डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...