रांची, फरवरी 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीशिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति, पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) की ओर से रविवार को पहाड़ी मंदिर के महाकाल मंदिर में हल्दी-मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहाड़ी बाबा का फूलों से भव्य शृंगार किया गया। विधान के अनुसार भगवान शिव को सबसे पहले हल्दी और तेल का लेपन और तिलक किया गया। इसके बाद उन्हें स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण कराए गए। पीले फूलों से सजाया गया। मंदिर में आए भक्तों ने भगवान की हल्दी रस्म में शामिल होकर एक दूसरे को भगवान की प्रसाद रूपी हल्दी भी चढ़ाई। हल्दी की रस्म के बाद मंदिर में भगवान शिव की स्तुति और भजन भी हुए। महिलाओं की ओर से मोर भंगिया का मनाई दे ओ भेरो नाथ...., शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ..., की प्रस्तुति से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। श्री दुर्गा जागर...