अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, संवाददाता। महानगर के प्राचीन शिव मंदिर होली वाला कुआं मानिक चौक में शुक्रवार को आयोजित शिव महापुराण कथा के अठारहवें दिन व्यास वेदांत चंद्रा गोविंद ने भगवान शिव के रुद्रावतार का वर्णन किया। उन्होंने दुर्वासा ऋषि द्वारा भगवान के विविध अवतारों की परीक्षा लेने की कथा को अत्यंत भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया। जिससे श्रद्धालु भक्तों की आंखें भावविभोर हो उठीं और वातावरण शिवमय हो गया। कथा का शुभारंभ कौशल वार्ष्णेय व कुसुम वार्ष्णेय ने किया। आयोजकों ने बताया कि श्रावण मास की इस पुण्य कथा में प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों के माध्यम से शिव तत्व का गूढ़ रहस्य उजागर किया जा रहा है। इस मौके पर उमा वार्ष्णेय, डॉ. गौरी आर्या, ऊषा आर्या, सीमा, संध्या, रजनी, शिखा, पूनम वार्ष्णेय, तरंग, मोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...