बोकारो, मई 9 -- जरीडीह बाजार। श्री बटेश्वर नाथ शिव मंदिर बारीग्राम का चौथा स्थापना दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को पूजन अर्चन व कई अनुष्ठान हुए। पुजारी संतोष कुमार पांडे, रुद्राक्ष तिवारी, शिवकुमार, अभिषेक कुमार, रंजीत पांडे, रिंकू तिवारी आदि ने पूजन अर्चन का कार्य संपन्न कराया। इसके बाद 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ। हरिकीर्तन में तीन नंबर, कुरपनिया, जारंगडीह, रामनगर, सुभाष नगर, फुसरो, ढोरी आदि जगहों से कीर्तन मंडली हिस्सा ले रहे हैं। अखंड हरिकीर्तन का समापन 9 मई को हवन व भंडारे के साथ होगा। स्थापना दिवस को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...