लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- भगवान शिव के मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर पचपेड़ा गांव में शनिवार को केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। दिन भर चले भंडारे में तमाम लोगों ने प्रसाद लिया। इसके बाद पूरी रात गांववालों ने भजन-कीर्तन किया। धर्मापुर के पचपेड़ा गांव के शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आठ अगस्त को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के कारण यह आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में भंडारे से हुई। इसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए। भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। शाम को केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। रात में भव्य दरबार सजाकर हुए जागरण में शिव-पार्वती, महाबली हनुमान और महाकाल आदि देवी-देवताओं की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गईं। पूरी रात श्रद्धालु भगवान शिव ...