गाजीपुर, जून 26 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। बरेसर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर ग्राम सभा में स्थित शिव मंदिर से चोरों ने मंगलवार की रात्रि को मंदिर का ताला तोड़कर उसमें रखा गया दान पेटी, दो घंटा लगभग 60 किलो और बर्तन चोरी कर ले गए। इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने बरेसर थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई। मुहम्मदपुर गांव के लोग सुबह भोर में जब मंदिर के पास टहलते हुए गए तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा पड़ा है। इसकी सूचना तुरंत मंदिर के पुजारी महंत अविकार नाथ गिरी उर्फ मुकेश बाबा को दी। सूचना मिलने पर महंत मुकेश बाबा मौके पर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के अंदर से दान पेटी, दो बड़े-बड़े घंटे वजन लगभग 60 किलो, पूजा का बर्तन, प्रसाद गायब है। महंत ने घटना की सूचना डायल 112 व बरेसर थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडेय मौके पर पहुं...