पिथौरागढ़, जून 4 -- भदेलबाडा-चंद्रभागा के लोगों ने प्रशासन से शिव मंदिर परिसर की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। बुधवार को लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चंद्रभागा पुल के समीप करीब 80 वर्ष से अधिक पुराना शिव मंदिर है, जो भदेलबाडा, चंद्रभागा, ऐंचोली आदि आसपास से लगे क्षेत्रों की आस्था का केंद्र है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पूजा-अर्चना को पहुंचते हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षो से मंदिर व आसपास की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। कहा कि मंदिर परिसर में कभी एक पीपल का वृक्ष था, जिसे अतिक्रमणकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। लोगों ने कहा कि लंबे समय से वह प्रशासन से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है। इससे लोग...