मुजफ्फर नगर, मई 29 -- भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ के तत्वावधान में गांव मूसा शेरनगर स्थित शिव मंदिर में नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया गया। महंत कन्हैया गिरी की अध्यक्षता में विशाल नेत्र जांच शिविर में आंखों की जांच के साथ मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। नेत्र परीक्षण जांच शिविर में रामादेवी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक मोहित गुप्ता और अंजू गुप्ता ने किया। इसमें 104 मरीजों का परीक्षण हुआ, जिन्हें मुफ्त दवा वितरण की गई। इस दौरान मिथिलेश गोयल, हरीश गुप्ता, शाश्वत गोयल, विशाल कुमार आदि ने गांव में जाकर लोगों को नेत्र चिकित्सा कैंप की जानकारी दी, जिसके बाद मंदिर में मरीजों की भीड़ पहुंची। इस दौरान कपिल चौधरी, नरेंद्र मित्तल, तेज सिंह सैनी, अशोक सैनी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...